Gujarat Election Update; कल दोपहर तक गुजरात चुनाव की तारीख होगा एलान होगा

गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सूत्रों के हवाले से जानकारी में पूरी संभावना जताई जा रही है की केंद्रीय चुनाव आयोग कल गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख होगा एलान करने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के अलार्म के साथ पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. आपको बता दें कि आज देर शाम चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में 12 आईपीएस के तबादले किए गए हैं साथ ही में सभी अधिकारियों को तत्काल तबादले के शान पर हाजिर होने का आदेश भी दिया गया है. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक चुनाव आयोग की ओर से एक पत्रकार परिषद में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा. वैसे तो आज ही यानी कि 2 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाने की संभावना थी लेकिन मोरबी में कोई दुर्घटना के चलते गुजरात राज्य में राज्यव्यापी राजकीय शोक घोषित किया गया था जिसके चलते अब कल यानी कि गुरुवार को चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पक्ष बीते कई समय से अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. कल जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी वैसे ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी.