"गुजरात उपचुनाव में गरजे वाघेला: 30 साल में बीजेपी पर जंग लग गया है, अब बदलाव जरूरी!"
"बीजेपी को 30 साल हो गए सत्ता में... अब तो लोहा भी जंग खा जाता है!" गुजरात उपचुनाव से पहले शंकरसिंह वाघेला का बड़ा हमला – जानिए क्यों कह रहे हैं ‘अब बदलाव ज़रूरी है।’
अहमदाबाद | ब्यूरो रिपोर्ट
गुजरात की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। आगामी उपचुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख शंकरसिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बीजेपी के 30 साल के शासन को लेकर सवाल उठाते हुए मतदाताओं से बदलाव की अपील की है।
वाघेला ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा,
> "बीजेपी 30 साल से सत्ता में है। इतने लंबे समय में तो लोहे को भी जंग लग जाता है और वो मिट्टी में बदल जाता है।"
उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी के पास बार-बार लौटते हैं क्योंकि उनके पास कोई मजबूत विकल्प नहीं होता, लेकिन अब समय आ गया है कि लोग विकल्प की ओर देखें और नई दिशा में सोचें।
जनसेवा हमारी प्राथमिकता रही है — वाघेला
वाघेला ने अपने राजनीतिक जीवन को जनता की सेवा के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा:
> "हमने हमेशा जनहित में कार्य किया है, चाहे वो गुजरात की बात हो या दिल्ली की। हमारी कोई निजी जिंदगी नहीं है। हम 'फॉर द पीपल, बाय द पीपल, ऑफ द पीपल' के सिद्धांत के साथ राजनीति करते हैं।"
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इस बार नई सोच और नए नेतृत्व को मौका दें, जिससे गुजरात की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव आ सके।
"बीजेपी को हराने से जनता का ही लाभ होगा"
कड़ी और विसावदर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विशेष रूप से अपील करते हुए वाघेला ने कहा:
> "आपका वोट सिर्फ दो सीटों के लिए नहीं है, बल्कि यह पूरे गुजरात की 7 से 8 करोड़ जनता की तकलीफों का प्रतिनिधित्व करता है। एक बार बीजेपी को हराइए, इससे राज्य की राजनीति को नुकसान नहीं होगा, बल्कि जनता की आवाज मजबूत होगी।"
उपचुनाव में नया मोड़
गुजरात में होने वाले आगामी उपचुनावों को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हैं, लेकिन वाघेला का यह बयान चुनावी माहौल को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है। अब देखना यह है कि जनता इस बार किस ओर रुख करती है —
परिवर्तन की ओर या परंपरा की ओर।
Matrimonial

BRG News 


