अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, बोले – भारत के खेल भविष्य की नई पहचान

अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, बोले – “यह भारत के खेल भविष्य की नई पहचान है”
अहमदाबाद, गुजरात – देश के सबसे अत्याधुनिक और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में गिने जाने वाले वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किया। इस अवसर पर उनके साथ गुजरात के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के मंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित रहे।
अक्षय कुमार ने इस अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह परिसर भारत के खेल क्षेत्र में हो रहे तेजी से विकास का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा, “मैंने देश-विदेश के कई खेल परिसर देखे हैं, लेकिन अहमदाबाद का यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम है। यहां खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
इस मौके पर 11वीं एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप 2025 को भी उन्होंने देखा था इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गुजरात सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात (SAG) ने बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं। इस चैंपियनशिप में एशिया के अनेक देशों के तैराक और जलक्रीड़ा खिलाड़ी भाग लेने रहे हैं।
दौरे के दौरान खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग के अग्र सचिव श्री अश्विनीकुमार, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के डायरेक्टर जनरल संदीप सांगले तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के सचिव आई.आर. वाला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अक्षय कुमार को कॉम्प्लेक्स की विशेषताओं से अवगत कराया।
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल, एथलेटिक ट्रैक, जिमनेज़ियम, इंडोर गेम्स एरिना और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस कॉम्प्लेक्स का उद्देश्य गुजरात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित करना है।
अक्षय कुमार, जो स्वयं फिटनेस के प्रति समर्पित अभिनेता माने जाते हैं, ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार द्वारा युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का जो प्रयास हो रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा — “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, मानसिक शक्ति और राष्ट्र गौरव की पहचान है। ऐसे कॉम्प्लेक्स भारत के भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।”
खेल मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि गुजरात सरकार का उद्देश्य राज्य के हर कोने में स्पोर्ट्स कल्चर को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न केवल एथलीट्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं की मेजबानी के लिए भी एक अहम स्थल रहेगा।
इस दौरे ने यह साबित कर दिया कि गुजरात अब केवल उद्योग या संस्कृति में ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी अग्रणी बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।