NAMO APP को जन जन तक पहोचने बड़ोदा BJP की और से तैयार किया गया एक्शन प्लान

प्रजा सेवक के रूप में जाने जाते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से देश के नागरिको से सीधे जुड़ने के लिए NAMO APP की शुरुआत की गई है. देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की और से नागरिको की समस्या और सुझाव इस एप के ज़रिए जुटाए जा रहे है. आनेवाले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आ रहा है तब इस दिन को आम जनता के सीधे संपर्क के संसाधनों को बढ़ाते हुए बड़ोदा BJP मानाने जा रही है. आज शहर के मिलन पार्टी प्लॉट में वड़ोदरा शहर सोशियल मिडिया संगठन और युवा मोर्चा की बैठक और वर्कशॉप आयोजित किया गया. जिसमे पुरे गुजरात में 15 सितंबर तक करीबन 30 लाख NAMO APP डाउनलोड का लक्ष्य रखा गया है. आज बड़ोदा BJP की और से बूथ लेवल और पेज समिति के हर एक कार्यकर्ता को और उनके विस्तार लोगो को app डाउनलोड करने अपील की गई थी.

बड़ोदा शहर BJP अध्यक्ष डॉ.विजय शाह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से NAMO APP के जरिए आम जनता को सीधे प्रधानमंत्री जुड़ने प्रोत्साहित करने की अपील की. इस बेठक में महामंत्री राकेश सेवक, सुनील सोलंकी, सांसद रंजनबेन भट्ट, सोशियल मिडिया इंचार्ज मनन दाणी समेत डॉ. विजय शाह और प्रदेश महामंत्री भार्गव भट्ट ने कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया था. वही मेयर केयूर रोकड़िया, विधायक जीतेन्द्र सुखड़िया, राष्ट्रीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ज्योतिबेन पंड्या, महामंत्री जशवंतसिंह सोलंकी, मध्य गुजरात सोशियल मिडिया इंचार्ज सुमित शाह की उपस्थिति दर्ज की गई थी.

Matrimonial

BRG News 


