लो आ गई 12 साल से ऊपर के बच्चो के वैक्सिनेशन के शुरू होने की तारीख !
भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में अब बच्चो के टीकाकरण के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिसमे केंद्र सरकार की कोविड वर्किंग ग्रुप कमिटी के मुताबिक अक्टूबर के पहले हफ्ते से देश में 12 साल से ऊपर के बच्चो का वैक्सिनेशन शुरू होने जा रहा है. देश में 12 से 17 साल की उम्र के करीबन 12 करोड़ बच्चे है. जिनको जायडस कैडिला की वैक्सीन ज़ायकोव डी दी जाने वाली है. कंपनी ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन करना शुरू कर दिया है. हालांकि सबसे पहले 12 साल से ऊपर की आयु के उन बच्चो को वैक्सीन दी जाने वाली है जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे है.
अक्टूबर के पहले हफ्ते से 12 साल से ऊपर की आयु के बच्चो का टीकाकरण शुरू होने से अब एक उम्मीद की किरण जगी है की 18 साल से ऊपर की आयु के नागरिको का टीकाकरण जारी है उनमे अब बच्चो का वैक्सीन प्रोग्राम भी जुड़ जाएगा. जो बच्चे स्वस्थ है उन्हें शायद 2022 मार्च तक का इंतज़ार करना होगा. लेकिन इस खबर से अब कोरोना की तीसरी लहर में गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चो का बचाव करना मुनकिन हो पाएगा.