नरेंद्र मोदी आएँगे गुजरात;12 मार्च को करेंगे खेलोत्सव खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पे आने वाले है. कोरोना महामारी के चलते 2 साल के बाद आयोजित होने वाले खेलोत्सव खेल महाकुंभ का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो से करवाया जाने वाला है. 12 मार्च को अहमदाबाद के नवरंगपुरा में आए सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ की शुरआत का विशेष कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. अहमदाबाद के पालिका कार्यालय पे अधिकारियो की बैठक आयोजित की थी जिसमे इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई. साथ ही में अधिकारियो को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करने वाले है. आपको बता दे खेल महाकुंभ के शुभारंभ के लिए स्टेडियम में तैयारियां जोरशोरो से चल रही है. 2010 में जब खेल महाकुंभ की शुरआत राज्य में की गई थी तब 16.50 लाख लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था, जो साल 2019 में बढ़ के 39.32 लाख पे पहोचा था. वही 2 साल के बाद इस साल आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ में 40 लाख से ज्यादा लोगो के हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ किया जाएगा. जिसमे 29 खेलो में खिलाडी अपना हुनर पेश करेंगे. वही दिव्यांगों के लिए 26 खेलो को रखा गया है. खेल महाकुंभ में विजेता खिलाड़ियों को 30 करोड़ जितने पुरस्कार से सम्मानित करनेकी भी घोषणा राज्य सरकार की और से की गई है.