इस तारीख से शुरू होने जा रहे है ट्विटर के सभी कार्यालय, बिज़नेस ट्रेवल को तत्काल शुरू करने की बात आई सामने
माइक्रोब्लॉगिग वेबसाइट ट्विटर ने कोरोना महामारी के चलते अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्द्नज़र वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए थे. तब आज ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. जिसमे ट्विटर के सभी कर्मियों को तत्काल बिज़नेस ट्रेवल की शुरआत के लिए कहा गया है. जब की आनेवाले 15 मार्च से दुनियाभर के सभी ट्विटर कार्यालयों को फिर से शुरू करने की बात कही गई है. पराग अग्रवाल ने ट्विटर पे एक पोस्ट के ज़रिए ये जानकारी दी है. दुनिया में लगातार घटते जा रहे कोरोना के मामले और वैसीनेशन को लेकर ट्विटर की और से ये फैसला लिया गया है. लगातार 2 सालो से कोरोना महामारी के चलते ट्विटर ने अपने सभी कार्यालय और बिज़नेस ट्रावेल को बंद किया था. और सभी कर्मी अपने घर से ही काम कर रहे थे. तब अब एक बार फिर दुनियाभर में ट्विटर के सभी कार्यालय 15 मार्च से खुलने जा रहे है.
Here’s the announcement to the company about our approach and commitment to truly flexible work. pic.twitter.com/XPl86HuQqG
— Parag Agrawal (@paraga) March 3, 2022