गुजरात वाइब्रंट समिट 2022 हुई रद;जानिए क्या है वजह
 
                                गुजरात सरकार का सबसे बड़ा व्यापार समिट यानि की गुजरात वाइब्रंट समिट 2022 को लेकर बुरी खबर आई है. राज्य सरकार ने इस साल गुजरात वाइब्रंट समिट को रद करने का फैसला लिया है. पहले जनवरी महीने में समिट को पोस्टपोंड किया गया था. अब रशिया और यूक्रेन के बिच युद्ध की वजह से गुजरात वाइब्रंट समिट को रद किया गया है. गुजरात में अब गर्मी का मौसम चालू हो गया है तब विदेशी महेमानो को भी ये समय अनुकूल नहीं रहेगा तब इस साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव आ रहे है जिसको लेकर इस साल अब वाइब्रंट समिट आयोजित करना नामुनकिन हो गया है. तब आज राज्य सरकार ने गुजरात वाइब्रंट समिट 2022 रद करने का फैसला लिया.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
            
             
            
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            