आख़िरकार पाकिस्तान और बलुचिस्तान में क्या हुआ की नौबत ट्रैन हाइजेक तक पहोच गई !!!!!
क्यों अमेरिका ने कुछ समय पहले एक वार्निंग दी? जिसमे कहा गया की बलुचिस्थान न जाए, और भारत पाकिस्तान बॉर्डर पे भी रहे सतर्क, अब जा के इस वॉर्निंग की वजह सामने आई और वो थी बलुचिस्थान का ये हमला, जिसने पुरे पाकिस्तान के साथ दुनिया को दहशत में डाल दिया है.

क्यों अमेरिका ने कुछ समय पहले एक वार्निंग दी? जिसमे कहा गया की बलुचिस्थान न जाए, और भारत पाकिस्तान बॉर्डर पे भी रहे सतर्क, अब जा के इस वॉर्निंग की वजह सामने आई और वो थी बलुचिस्थान का ये हमला, जिसने पुरे पाकिस्तान के साथ दुनिया को दहशत में डाल दिया है.
पर आख़िरकार जफ्फार एक्सप्रेस को हाइजेक करने की नौबत क्यों आई. क्यों पाकिस्तान के पीछे हाथ धो कर पड़ा बलुचिस्थान ?
तो वजह कई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बलुचिस्थान की कुल आबादी 15 मिलियन के करीब है. बलुचिस्थान के ज्यादातर इलाके पहाड़ो से भरे और बंजर है. लेकिन यहाँ मिनरल का खज़ाना है. और ये भी एक वजह है ट्रेन हाइजेक की. बलुचिस्थान की माइनोरिटी कम्युनिटी चाहती है की बलुचिस्थान में से मिलने वाले मिनरल और गैस में से उन्हें भी कुछ हिस्सा दिया जाए. जबकि बलुचिस्थान में कार्यक्रत बलूच लिब्रेशन आर्मी बीते कई सालो से बलुचिस्थान के लिए आज़ादी चाहती है. वही सामने पाकिस्तान ने BLA यानि की बलूच लिब्रेशन आर्मी को आतंवादी संगठन घोषित किया है. वही बलूच और पंजाबीओ के बिच भी अनबन है. पंजाबिओ को सभी आर्थिक सहाय मिलने के चलते बलूच उन्हें पसंद नहीं करते.
वही चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर भी एक वजह है जिस से बलुचिस्थान पाकिस्तान का दुश्मन बन बैठा है. बलुचिस्थान का मानना है की इस कॉरिडोर के ज़रिए चाइना बलुचिस्थान की जमी को कॉरिडोर करना चाहता है. वही चाइना के कई इन्वेस्टमेंट के बाबजूद स्थानिक निवासिओं को कोई फायदा नहीं हुआ.
तो इन सब वजहों के चलते पाकिस्तान और बलुचिस्थान में अब विवाद आपे से बहार हो रहा नज़र आ रहा है. लेकिन उसका खामियजा पाकिस्तान की जनता उठा रही है.