Navratri 2021;कोरोना काल में कोनसे गुजराती ने अमेरिका में जा के किया प्री नवरात्रि कार्यक्रम, किसपे की गई डॉलर की बरसात
गुजरात के मशहूर लोकगायक कीर्तिदान गढवी ने हाल ही में अमेरिका में लोकड़ायरा समेत डांडिया कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडया पे वायरल हो रही है. कोरोना के चलते पिछले साल अमेरिका में नवरात्रि आयोजन नहीं किया गया था. तब इस प्री नवरात्रि आयोजन में अमेरिका के गुजराती समुदाय के लोग कीर्तिदान गढवी के धून पे जम के थिरके थे. यहाँ तक की कीर्तिदान गढ़वी पे डॉलर की बरसात भी की गई थी. आपको बता दे कीर्तिदान गढ़वी, फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट और तृप्ति गढ़वी अमेरिका की विभिन्न शहरों समेत दुबई में भी आनेवाले दिनों में कार्यक्रम करने वाले है. जिसकी शुरुआत शिकागो से हुई है अब डल्लास, एटलांटा,ह्यूस्टन और न्यूजर्सी में आगे के शो आयोजित होने वाले है.