शिवरात्रि के पूर्व बड़ोदा की छात्रा ने किया शिवजी को वंदन;हल्दी और कॉफ़ी से बनाई शिव पार्वती की आर्गेनिक तस्वीर
बड़ोदा संस्कार और कला नगरी से जाना जाता है. तब बड़ोदा में संस्कार के साथ कला का बेजोड़ संगम शिवरात्रि की पूर्व संध्या पे देखा गया. बड़ोदा हाई स्कूल ONGC की छात्रा वंशिका तुषार घाग ने अपने कला का हुनर पेश करते हुए चित्रकारी की है. वंशिका ने प्राकृतिक हल्दी और कोफ़ी का उपयोग कर के शिव पार्वती की पेंटिंग तैयार की है. जिसमे शिवपार्वती के विवाह के क्षण को दिखाया गया है. महाशिवरात्रि पर्व मनाने के पीछे का संदेश वंशिका ने पेंटिंग के ज़रिए दिया है. वंशिका का मानना की किसीभी तरह की सामग्री से कोई फरक नहीं पड़ता अगर आप में हुनर है तो आपका हुनर किसीभी तरह अपना मंच ढूंढ ही लेता है. वंशिका की इस कला से उन्होंने कई तरह के अवार्ड और कई मक़ाम इस छोटी सी उम्र में हासिल किये है.