गुजरात राज्य सरकार का चुनावी बजट 2022, जनता पे टेक्स कोई बोज नहीं पर बजट में भी कोई दम नहीं. सही मायनो में सामान्य बजट
भूपेंद्र पटेल सरकार का पहला बजट पेश हुआ. वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने 2,43,965 करोड़ का बजट पेश किया. दोपहर 1 बजे कनुभाई बजट ले कर विधानसभा पहोचे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बजट को प्रजासूचित बताया वही बजट लोगो की अपेक्षा पूरी करने वाला बताया. वित्त विभाग ने पहली बार ऐसा आदेश जारी किया है जिसमे यदि कोई मीडिया बजट पूरा होने से पहले सूचना प्रदान करता है, तो इसे अनौचित्य का अपराध माना जाएगा। बजट में बोटाद, वेरावल, जामखाम्भाडिया में नई मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा की गई. इस साल राज्य में चुनाव के चलते किसीभी तरह के नए टैक्स नहीं लगाए गए. शिक्षण में इस साल 34884 करोड़ का आवंटन किया गया. जब की स्वास्थय में 12240 करोड़ का बजट रखा गया है. महिला एवं बाल कल्याण के लिए 4976 करोड़ आवंटित किये गए है. कृषि में 7737 करोड़ का बजट रखा गया है. कुल मिला के वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने सही मायनो में एक बड़ा ही सामान्य बजट पेश किया.