तो क्या गुजरात में 2022 में भाजपा टिकट में भी चलेगी नो रिपीट थियरी !
गुजरात में राजनैतिक उठापठक का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी के इस्तीफे के बाद नो रिपीट थियरी से पूरी गुजरात सरकार को बदल दिया गया. नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगवाई में नए और युवा चहरो से सरकार बनी गुजरात सरकार पुराने तरीके छोड़ ताबड़तोड़ नए निर्णय ले रही है. तब सवाल ये उठ रहा है की 2022 में जो विधानसभा चुनाव गुजरात में होने जा रहे है उसमे भी भाजपा नो रिपीट थियरी पे आगे बढ़ने वाली है? सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक विधानसभा चुनाव में विधायकों के चयन में नो रिपीट थियरी देखने को मिल सकती है.
यानि की विजय रुपानी सरकार के करीबन 60 प्रतिशत विधायकों को टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है और नए चहरो को टिकट मिल सकता है. गुजरात के राजकरण में नई सरकार के नए नियम के तहत CM भूपेंद्र पटेल की सरकार कड़े रवैये से काम कर रही है. मंत्रीओ और अधिकारियो को अपने कार्यालय में हाजिर रह कर काम करने के आदेश जारी किये है. तो अब सभी की नज़र साल 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकट का बटवारा कोनसी थियरी पे होता है इसपे होगी. क्यूकि मोदी का दूसरा नाम सरप्राइज है.