Britain के PM BorisJohnson का भारत दौरा,बड़ोदा के हलोल के पास JCB के नए प्लांट का किया उद्घाटन
UK के PM बोरिस जोनसन दो दिवसीय भारत के दौरे पे है जहा उन्होंने दौरे की शुरआत गुजरात से की है. अहमदबाद के गाँधी आश्रम का दौरा करने के बाद बोरिस जोनसन बड़ोदा के हालोल के पास JCB प्लांट के उद्घाटन में पहोचे। जहां उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और JCB अध्यक्ष लोर्ड बेमफोर्ड मौजूद रहे थे. हालोल में JCB कंपनी के नए प्लांट की शरुआत के बाद ब्रिटैन के PM BorisJohnson ने JCB को चलाने का भी लुफ्त उठाया था. आपको बता दे गुजरात में JCB 100 मिलियन का निवेश करने जा रहा है. जिसके ज़रिए 1200 सीधी रोजगारी का अवसर प्रदान होने जा रहा है. तब आज हालोल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन बड़े हल्केफुल्के अंदाज़ में दिखे. बोरिस जोनसन ने JCB मशीन में बेठ कर उसे शुरू भी किया जब की JCB मशीन पे फोटो भी खिंचवाई. हालोल JCB कंपनी के सभी स्टाफ के साथ भी बोरिस जोनसन,भपेंद्र पटेल और लोर्ड बेमफोर्ड ने वार्तालाप किया था.

Matrimonial

BRG News 


