गांधीनगर में लाभ पंचमी का दिन रहा अशुभ: क्या हुआ जानिए इस खबर मे.

गांधीनगर में आए जिल्ला पंचायत कार्यालय के आंकड़ा शाखा में आज सुबह अचानक आग लगने की घटना सामने आई. जिसमे बड़ी मात्रा में दस्तावेज जल के खाख होने की जानकारी सामने आई है. आज सुबह जब दिवाली के बाद जब आंकड़ा शाखा का काम काज शुरू होने जा रही रहा था उसके एन वख्त पहले जिल्ला पंचायत की पहली मंजिल पे आग लगी थी. आग के बारे में तुरंत ही गांधीनगर दमकल विभाग को जानकारी दी गई और आग पे काबू पाने की कार्यवाही शुरू की गई. पानी की बौछार के बिच पहले तो आग ने बड़ा भयानक रूप इख्तियार किया पर दमकल विभाग के जवानो की मुस्तैदी के चलते आखिरकार काबू पा लिया गया.

आग लगने की जानकारी के चलते जिल्ला पंचायत के मंत्री ब्रिजेश मेरजा भी घटना स्थल पे पहोचे थे. आग लगाने के कारण का अभी पता नहीं चला है. आंकड़ा शाखा में लगी आग के कारण कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कोम्पुटर और इलेक्टॉनिक चीजे पूरी तरह जल के खाख हो गई है. इस घटना में अब स्थानिक पुलिस समेत एफ.एस.एल की टीम भी घटना स्थल पे पहोच के जरुरी जांच में जुट गई है.

Matrimonial

BRG News 


