जानिए कोनसी स्कूल को मिला ट्राफिक चैम्प का ख़िताब!बच्चो ने कोन से विषय पे बनाए चित्र
वड़ोदरा सिटी ट्रैफिक पुलिस की और से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एक चित्र स्पर्धा का आयोजन किया गया था. बी.आर.जी ग्रुप संचालित उर्मी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 के 60 बच्चो ने हिस्सा लिया था. ट्राफिक जागरूकता और आज़ादी के प्रति बच्चो के जो विचार है उसे केनवास पे उतारा गया था. उर्मी स्कूल के GSEB और CBSE के बच्चो ने विभिन्न रंगों के ज़रिए सुंदर चित्र रेखांकित किए थे. जिनमे से सबसे बहतरीन 3 चित्रों को चुना गया था और वो चित्र जिन बच्चो ने बनाए थे उन्हें सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया था. इस प्रतियोगिता में जिन बच्चो ने हिस्सा लिया था उन सभी को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था.
वड़ोदरा ट्राफिक पुलिस विभाग के साथ जुड़े हर एक केम्पेन में बी.आर.जी ग्रुप अपना सहयोग देता आया है तब में भी ट्राफिक चेम्प अभियान के तहत उर्मी स्कूल को ट्राफिक चैम्प स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया और एक स्कूल के तौर पे ट्राफिक जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य करने पर बड़ोदा ट्राफिक विभाग के DCP एंड्रू मेकवान की और से ये सम्मान उर्मी स्कूल को दिया गया था. साथ ही में वड़ोदरा ट्राफिक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर A.B.जडेजा और सब इंस्पेक्टर .S.J. तोमर भी बच्चो की होसलाअफजाई करने कार्यक्रम में मोजूद रहे थे.