अवकाश में 6 माह का अभियान फ़तेह कर वापस लौटे चार अंतरिक्ष यात्री
स्पेस में 6 माह का अभियान पूरा कर ‘स्पेस एक्स' कैप्सूल से लौटे चार अंतरिक्ष यात्री
 
                                स्पेस एक्स के चार अंतरिक्ष यात्री 6 महीने बाद आज धरती पे वापस लौटे है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पे ये यात्री गए थे. जिसमे नासा के स्टीफन बोवेन के साथ वॉरिन वुडी होबर्ग शामिल थे. आपको बता दे ये सभी अंतरिक्ष यात्री धरती की समुद्री हवाओ को तरस रहे होने की बात कहते नज़र आए.

सयुंक्त अरब अमीरात के सुल्तान अल नेयादि भी इस टीम का हिस्सा थे. वो अरब के पहले अंतरिक्ष यात्री बन गए है जिन्होंने इतना लंबा वख्त अंतरिक्ष में बिताया. साथ ही में रूस के आंद्रेई फ़दयेव भी इस अभियान का हिस्सा थे. स्पेस एक्स का केप्स्यूल अटलांटिक सागर में पेराशूट के ज़रिए उतरा था. हालांकि मौसम ख़राब होने के कारण इन अंतरिक्षयात्रिओ की वापसी में एक दिन की देरी हुई थी.
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            