कल बड़ौदा को मिलेंगे नए मेयर, डिप्टी मेयर, और स्थाई समिति अध्यक्ष!
किसके नाम पे लगेगी मुहर इसको लेकर पूरे बड़ौदा में सस्पेंस का माहौल।
9 सितंबर को गुजरात में सैनिक स्वराज यानी कि महानगरपालिका और तालुका जिला पंचायत के पदों पर नियुक्त पदाधिकारी की ढाई साल की टर्म पूरी हुई है। जिसको लेकर अब 11 सितंबर को सत्ताधारी पक्ष भाजपा की ओर से स्थानिक स्वराज के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाने वाली है. गुजरात के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद करीबन 1500 जितने पद पर नए पदाधिकारी की सूची को एक लिफाफे में बंद कर दिया गया है. कल जब स्थानिक स्वराज के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा होने वाली है तब बड़ौदा में एक तरह से सस्पेंस का माहौल बना हुआ है। कल जब बड़ौदा शहर के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी तब राजनितिक गलियारों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा जाएगा। हालांकि फिलहाल पदों को पाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने राजकीय गुरुओं के शरण में पहुंचे होने की भी चर्चा सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और उम्मीदवारों के नामो की घोषणा में हर बार सभी को अचंभित कर देती है इस तरह कल भी बड़ौदा महानगरपालिका के स्थानिक स्वराज के पदाधिकारी के नामो में कई तरह के सरप्राइज मिलने की पूरी संभावना बनी हुई है। अब कल ही देखना होगा की भाजपा ने बड़ौदा शहर की कमान संभालने के लिए किन-किन कार्यकर्ताओं पर अपनी पसंद का कलश छलकाया है।