ये है दुनिया के इंजीनियरिंग के उत्कृष्ट नमूनोमे से एक! जिसका एक हिस्सा पानी में डूबा रहता है

ये नज़ारा देख आपको क्या लगता है, ये एक आईलैंड जैसा आपको लगता होगा ना! आपको जानकार हैरानी होगी की ये एक ब्रिज है, जीहां आपने सही सुना, इस ब्रिज का नाम ऑरसुंड ब्रिज है. डेनमार्क से स्वीडन को जोड़ता ये ब्रिज है. जिसे एक एग्रीमेंट के तहत बनाया गया था. जिसे इंजीनियरिंग का एक बेनमून उदहारण कहा जा सकता है. इस ब्रिज का कुछ हिस्सा पानी के अंदर रखा गया है. क्यूकी यहाँ से जहाज की आवाजाही भी होती है. साल 1995 में इसके निर्माण की शुरुआत हुई थी जब की 14 अगस्त 1999 को ये ब्रिज बन के तैयार हुआ था. जबकि 1 जुलाई साल 2000 में इसे आवाजाही के लिए खोला गया था.

ब्रिज के ठांचे का वजन 850,000 टन है. ब्रिज को 5.7 बिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है. हर दिन यहासे 17 से 18 हजार वाहन गुजरते है. ब्रिज की लंबाई 16 किलोमीटर की है. ये ब्रिज तीन हिस्सों में बना हुआ है. ब्रिज, अंडर सी टर्नल और एक आईलैंड। जिसमे टर्नल 4.1 किलोमीटर, ब्रिज 7.8 किलोमीटर जबकि 4 किलोमीटर में फैला आईलैंड 500 मीटर चौड़ा है. ये यूरोप के सबसे बड़े इंजिनयरिंग प्रोजेक्ट्स में से एक माना जाता है.

Matrimonial

BRG News 


