गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर क्या है अपडेट जानिए
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण के हैं. कभी भी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख होगी घोषणा चुनाव आयोग करने जा रहा है. तब आज चुनाव आयोग पूरे गुजरात राज्य के सभी जिला कलेक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यह बैठक आयोजित करेगा. गुजरात में सभी राजकीय पक्षों की ओर से भी आपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राज चुनाव आयोग के वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिलों के चुनावी अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी किए जाने की बात की जाने वाली है. चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग सभी जिलों में मतदान की तैयारियों के समीक्षा करने जा रहा है. साथ में आपको बता दें कल भारतीय जनता पार्टी की संकलन की बैठक भी आयोजित होने वाली है. भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर गुजरात में चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. साथ ही में कांग्रेस पार्टी की ओर से भी करीबन 129 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर दी गई होने की जानकारी सामने आई है. तो अब चुनावी तारीखों की घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तब गुजरात में चुनावी गतिविधियां भी तेज हो गई है.