AAM Adami Party की Gujarat में आयोजित होगी रोजगार गारंटी यात्रा
गुजरात विधानसभा चुनावो को लेकर सभी राजकीय पक्ष जोरशोरो से मतदाताओं को भिन्न योजनाओ से लुभाने में जुट गए है. तब खबर सामने आई है की आम आदमी पार्टी गुजरात में कल से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर रही है. ये यात्रा खास तोर पे उत्तर गुजरात के 3 जिलों में निकाली जानेवाले है. साबरकांठा, बनासकांठा और पाटन में आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा निकलेगी. AAP की ये रोजगार गारंटी यात्रा 11 दिनों की होगी. जो उत्तर गुजरात के 21 विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रेगी. 11 दिनों की इस रोजगार गारंटी यात्रा में 42 स्थानों पे बेरोजगारी पंजीकरण मेला आयोजित किया जाएगा. जिससे बेरोजगार युवाओ की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके. साथ ही में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय सयोजक अरविंद केजरीवाल की और से जो 10 लाख सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है उसकी रुपरेखा भी आम जनता तक पहोचने की बात आम आदमी पार्टी की और से कही गई है. रोजगार गारंटी यात्रा आम आदमी पार्टी के नेता युवराजसिंह जडेजा की अगवाई में निकाली जाएगी।
Matrimonial

BRG News 


