इसबार कैसा रहेगा उत्तरायण पर्व? मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी? पढ़िए इस खबर में

इसबार कैसा रहेगा उत्तरायण पर्व? मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी? पढ़िए इस खबर में

राज्य में बीते 4 दिनों से कातिल ठंड और बेमौसम बारिश से हाल बेहाल है तब गुजरातमे आने वाले उत्तरायण पर्व को ले कर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. जिसमे आनेवाली 16 जनवरी तक तापमान का पारा निचे गिरने की जानकारी दी गई है. यानि की ठंड बढ़ेगी। खास तौर पे 14 जनवरी को तेज ठंडी हवाओ की वजह से तापमान का पारा निचे गिरेगा. बताया जा रहा है की राज्य के बड़े शहरों में तापमान 5 से 14 डिग्री के आसपास रहेगा. पुरे राज्य में नलिया सबसे ठंडा शहर रहेगा जहां 5.8 तापमान रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल अहमदाबाद, आणंद,बड़ोदा, कच्छ, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, बनासकांठा में कोल्ड वेव रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक निचे जा सकता है. साथ ही में उत्तरायण और वासी उत्तरायण पे हवाओ की गति 30 से 33 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 

16 जनवरी तक राज्य के 4 शहरों में तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने वाला है 

13 जनवरी - अहमदाबाद 10 डिग्री,बड़ोदा 13 डिग्री, राजकोट 10 डिग्री, सूरत 15 डिग्री 


14 जनवरी - अहमदाबाद 11 डिग्री,बड़ोदा 13 डिग्री, राजकोट 11 डिग्री, सूरत 16 डिग्री 


15 जनवरी - अहमदाबाद 12 डिग्री,बड़ोदा 14 डिग्री, राजकोट 13 डिग्री, सूरत 18 डिग्री 


16 जनवरी - अहमदाबाद 14 डिग्री,बड़ोदा 13 डिग्री, राजकोट   9 डिग्री, सूरत 16 डिग्री