महंगाई का एक और बिजली का झटका,गुजरात में अब बढे बिजली के दाम
देश इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. तब गुजरात की जनता पे एक और महंगाई की मार पड़ी है. राज्य सरकार ने पांच महीनो में चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. 1 मई से गुजरात में बिजली 20 पैसे महँगी हुई है. जिहां फ़्युअल सरचार्ज में 20 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब गुजरात में बिजली के 1 यूनिट के दाम 2.50 रुपए हो गए है. इस बिजली के दाम में बढ़ोतरी का असर गुजरात के 1.30 करोड़ ग्राहकों पे होगा। हलाकि बिजली के दामों की बढ़ोतरी का असर कृषि क्षेत्र पे नहीं होगा. आपको बता दे दामों की बढ़ोतरी से गुजरात के 1.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं पे सालाना 3240 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. 1 मई से नए दामों को लागु कर दिया गया है. जिसके चलते मई और जून में आनेवाले बिजली की बिल में प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी देखि जाएगी. जिससे 200 यूनिट बिजली के उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में 40 रुपए बढ़ेंगे वही इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी के साथ करीबन 45 से 48 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है. महंगाई की मार झेल रही जनता पे एक और बिजली का झटका अब लगने जा रहा है.