तो क्या गुजरात में और 3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल !
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों के सामने एक्साइज ड्यूटी घटाने का बड़ा फैसला लिया. तब गुजरात में आनेवाले समय में विधानसभा चुनाव है जिसको देखते हुए भूपेंद्र पटेल सरकार भी पेट्रोल और डीज़ल के वैट को घटाने का विचार कर रही है. जानकारी के मुताबिक गुजरात सरकार पेट्रोल डीज़ल पे 3 रुपए वैट कम करने की दिशा में कार्यवाही कर रही है. वैसे तो केंद्र सरकार के किसी भी फैसले के बाद तुरंत ही भाजपा शाषित राज्य उसे समर्थन देने के लिए आगे आते है. तब गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गुजरात सरकार आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पे वैट घटाने घोषणा कर सकती है. सूत्रों की माने के इसी सप्ताह में राज्य सरकार ये निर्णय लेकर आम जनता को महंगाई की मार से कुछ हद तक राहत दे सकती है.
Petrol-Diesel Price:तो क्या Gujarat में 3 रुपए और सस्ता होगा Petrol-Diesel!#PetrolDieselPrice #PetrolDieselPriceReduce #Gujarat #GujaratGovernmentReducevat #brgnews pic.twitter.com/SEo5iAuroQ
— BRGNews (@brgnews2) May 23, 2022