दमन में सैलानियों के साथ हुआ हादसा, जानिए कैसे!
दमन में इन दिनों वेकेशन के माहौल में बड़ी संख्या में सैलानी पहोच रहे है. तब कल दमन के जम्पोर बिच पे पैराग्लाइडिंग के दौरान अचानक एक हादसा हो गया. इस हादसे में पैराग्लाडिंग कर रहे 3 सैलानी अचानक ऊंचाई से निचे गिरे. बताया जा रहा है की समंदर में अचानक हवा की दिशा बदल गई और इसके चलते पैराग्लाइडिंग कर रहे 3 सैलानी अचानक ऊंचाई से सीधे ज़मीन की और गिरे. जिसके बाद सभी की इलाज हेतु असपताल ले जाया गया.
Matrimonial

BRG News 


