महंगाई के बीच राहत की खबर: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की एक्साइज ड्यूटी घटाई,जानिए पूरी खबर
केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ट्वीट के माध्यम से देश की जनता के लिए राहत भरी खबर दी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पे 8 रुपए और डीज़ल पे 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान कर दिया. जिसके चलते आज रात 12 बजे से पेट्रोल के दाम 9.50 रुपए और डीज़ल के दाम 7 रुपए तक कम हो जाएंगे. वित्त मंत्री ने साथ ही में बताया की PM उज्जला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 200 रुपए ही सब्सिडी दी जाने वाली है. यानि की एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर पे 2400 रुपए का फायदा होगा. आपको बता दे केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटाए थे. बहरहाल केंद्र सरकार के इस निर्णय से आम जनता की जेब पे पड़ने वाला बोज काफी हद तक कम हो जाएगा।