कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2.0 को लेकर बड़ी खबर
सूत्रों की मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 2.0 हाईब्रिड तरीके से आयोजित हो सकती है. यानीकि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में पैदल और गाड़ियों दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा कांग्रेस पार्टी की और से की गई है. ये यात्रा गुजरात से शुरू होने की भी जानकारी सामने आई है. तब सूत्रों की मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 2.0 हाईब्रिड तरीके से आयोजित हो सकती है. यानीकि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में पैदल और गाड़ियों दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण अगर शुरू होता है तो वो दिसंबर में ही शुरू हो जाएगा जो अगले साल फरवरी में ख़त्म होने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दे भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में राहुल गाँधी ने पूरी यात्रा पैदल ही की थी. तब दूसरे चरण में ज्यादा विस्तार को कवर करने इसे हाईब्रिड बनाने की जानकारी सामने आई है. जिस से राहुल गाँधी समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओ को दिक्कते न हो.