#AkasaAir का विमान कैसा दिखेगा और कब शुरू होगी इसकी उड़न जानिए इस खबर में
शेयर बाजार के दिग्गज मानेजाते राकेश झुनझुनवाला के निवेष की देश के सबसे नई एयरलाइंस अकासा एयर अब अपनी उड़ान भरने तैयार है. Akasa Air ने अपने विमान की पहली तस्वीरें साझा की है. एयरलाइंस की और से विमान की तस्वीरें ट्वीट की गई है. अकासा एयर के विमान बोइंग की प्रोडक्शन फैसिलिटी में बनाए जा रहे है. बोइंग कंपनी की और से बनाया गया विमान डिलीवरी के लिए तैयार है. अकासा एयर ने सबसे मॉर्डन 737 मैक्स विमान ख़रीदे है. जिसमे फ्यूल एफिसिएंट CFM लीप बी इंजन है. इसलिए अकासा अल्ट्रा लो कोस्ट एयरलाइंस लेकर आ रहा है. आपको बतादे राकेश झुनझुनवाला ने Akasa Air में 262 करोड़ का निवेष किया है. अकासा एयर सबसे पहले मेट्रो शहरों से टियर 2 और टियर 3 शहरों के लिए घरेलु उड़ाने शुरू करेगी. बताया जा रहा है की 2023 की गर्मीयो तक अकासा एयर की आंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू हो सकती है. वही मार्च 2023 तक Akasa Air भारत में 18 विमानो का परिचालन करने की योजना बना रहा है जो देश के अलग अलग रूट पे उड़ान भरेंगे. Akasa Air का एयरलाइन कोड QP रखा गया है.