अब भावनगर से भरूच पहुंचने में लगेगा सिर्फ एक घंटा, वो भी रास्ते के जरिए!
केंद्र सरकार की नई पहल में राज्य को मिलेगा सबसे लंबा ब्रिज, 30 की.मि होगी लंबाई , जामनगर से सूरत की भी दूरी होगी कम
गुजरात में गाडी के ज़रिए या फिर रास्ते के ज़रिए यात्रा करने वाले यात्रीओ के लिए बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात में आनेवाले सालो में बनने जा रहा है 316 की.मि का एक्सप्रेस वे. जिहां चौकिए नहीं इस एक्सप्रेस वे में दरिया में बनेगा 30 किमी लंबा सी ब्रिज का रास्ता.
ये एक्सप्रेसवे सौराष्ट्र को सूरत और मुंबई से जोड़ेगा वो भी कम अंतर के साथ. भावनगर से भरुच सिर्फ 1 घंटे में पहोचा जा सके उस हेतु से दरिया में 30 किमी लंबा ब्रिज बनेगा. वही जामनगर से सूरत अब सिर्फ 5 घंटे में पहोच सकेंगे. सौराष्ट से भरुच और सूरत या मुंबई जानेवाले यात्रिओ को अब बगोदरा और वड़ोदरा आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. जामनगर से भावनगर होते हुए भरुच के लिए नए नॅशनल हाइवे का निर्माण होने जा रहा है.
इस हाइवे में देश का सबसे लंबा 30 किमी का दरियाई ब्रिज बनेगा. जिससे भावनगर से भरुच की दूरी सिर्फ 1 घंटे में पूरी होने का अनुमान जताया जा रहा है. इस पहल से लाखो लीटर ईंधन के साथ समय की भी बचत होगी साथ ही में सौराष्ट्र के व्यापार को भी गति प्रदान होगी. केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय की और से इस नॅशनल हाइवे के सर्वे को लेकर एजेंसी से बिड लेने की शुरुआत कर दी गई है.