गुजरात के स्कूलों में छात्र अब पढ़ेंगे भगवत गीता के पाठ:राज्यकक्षा शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी
गुरूवार को गुजरात विधानसभा में शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने एक बड़ी घोषणा की जिसमे राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में गीता ज्ञान का परिचय और सर्वांगी विकास की पढाई होगी जबकि कक्षा 9 से 12 में श्रीमद भगवत गीता के पाठ और पठन का स्वरूप करवाया जाएगा. स्कूलों में श्लोक,नाट्य और चित्र जैसे आयामों से गीता ज्ञान दिया जाएगा. बच्चो में भारतीय संस्कृति और सिद्धांतो से रूबरू करवाने ये प्रयास किया जा रहा है. राज्यकक्षा के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी के मद्देनज़र बाल्यावस्था से बच्चो में भगवत गीता के ज्ञान से उनके विकास में एक नै ऊर्जा मिलेगी।
Matrimonial

BRG News 


