कोन बनेगा गुजरात राज्य का अगला मुख्य सचिव? मुख्य सचिव की रेस में किसका पलड़ा भारी!
गुजरात राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम अब सेवा निवृत होने वाले है. आनेवाली 31अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. हलाकि अनिल मुकीम को सेवा निवृत्ति के बाद लगातार 2 बार एक्सटेंशन दिया गया है. पर अगर इस बार उन्हें सेवा निवृत्ति दी जाती है तो उनके बाद गुजरात राज्य का मुख्य सचिव कोन इस पे चर्चा शुरू हो गई है. तो आइए इस खबर में हम आपको बताते है की मुख्य सचिव की रेस में किसकी दावेदारी पे नज़र रहने वाली है.
पंकजकुमार
एक जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार में उम्र के लिहाज़ से गुह विभाग के अतरिक्त मुख्य सचिव पंकजकुमार इस रेस में सबसे आगे है, वही उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता समेत विपुल मित्रा जो फिलहाल पंचायत ग्राम गृह निर्माण के अतरिक्त मुख्य सचिव के तोर पे नियुक्त है, ये 3 नाम अभी मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे है.
राजीव गुप्ता
आपको बतादे ये सभी अधिकारी साल 1986 के भारतीय सिविल सेवा में IAS तौर पे स्वीकृत हुए थे. सिनियोरिटी के मदेनजर पंकज कुमार और राजीव गुप्ता दोनों के बिच मुख्य सचिव का पद हासिल करने की कांटे की टक्कर दिख रही है. बहरहाल अब राज्य सरकार सीनियर IAS अधिकारियो की सूचि और पेनल तैयार कर के केंद्र सरकार को भेजेगी जिसके बाद आखरी फेसला हाईकमांड लेगा.
विपुल मित्रा
Matrimonial

BRG News 


