मौसम विभाग की बैठक के बाद गुजरात के कोनसे दो जिल्लो में NDRF की टीम भेजा गया? जानिए इस खबर में

मौसम विभाग की बैठक के बाद गुजरात के कोनसे दो जिल्लो में NDRF की टीम भेजा गया? जानिए इस खबर में

राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है, तब मौसम विभाग की और से बारिश का एलर्ट दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आनेवाले 48 घंटो में हलकी और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में हलकी से भारी बारिश का पूर्वअनुमान लगाया गया है. साथ ही में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में भी बारिश होगी. NDRF की एक टीम को राजकोट के लिए रवाना किया गया है जब की एक टीम भुज के लिए रवाना की गई है. NDRF की 15 टीमो में से 8 टीम फिलहाल राज्य के विभिन्न जिल्लो में तैनात की गई है. जिसमे वलसाड, नवसारी, सूरत, राजकोट, मोरबी जैसी जगह शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक भावनगर, कच्छ और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश की संभावना है. दाहोद, महिसागर, सुरेन्द्रनगर में भी बारिश होगी. बड़ोदा में भी कल देर रात से रुक रुक के बारिश हो रही है. अन्तराल के बाद एक बार फिर से बारिश होने पर किसानो में अच्छी फसल की आस जगी है.