अब गुजरातवासी चखेंगे तुर्की के नींबू का स्वाद, जानिए क्या है खबर

अब गुजरातवासी चखेंगे तुर्की के नींबू का स्वाद, जानिए क्या है खबर

गर्मी के मौसम में इस साल नींबू की आय कम होने के चलते दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. तब अब जो खबर गुजरात के अहमदाबाद से आई है उसके मुताबिक अहमदाबाद के निवासी अब तुर्की के नींबू का स्वाद चखेंगे. जिहां भारत में एक और दक्षिण में समुद्री तूफान और बारिश के कारण नींबू की फसल बर्बाद हुई है वही तुर्की में इस समय नींबू की रिकॉर्ड ब्रेक फसल हुई है. जिस से तुर्की में नींबू के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते गुजरात में तुर्की के नींबू की आयात की जा रही है. आपको बता दे तुर्की से करीबन 1 लाख 15 हजार किलो नींबू 5 कंटेनरों के माध्यम से मुंबई लाए गए है. और कल तक ये नींबू अहमदाबाद पहोचेंगे. जिसके बाद गुजरात में तुर्की के नींबू की बिक्री होगी. 

तुर्की के नींबू की क्या है खास बात 


* इस नींबू का वजन करीबन 100 ग्राम होता है. 
* नींबू का आकार बड़ा होने के चलते रसीले होते है. 
* 90 रुपए किलो के दाम से तुर्की के नींबू भारत लाए गए है. 
* मांग के  हिसाब से विदेशी नींबू दाम में कम  और मात्रा दोनों में ज्यादा आने से बाजारों में नींबू के दाम गिरेंगे.