#Gujarat; गिर सोमनाथ के समंदर में तूफान के चलते 15 बोट डूबी, 11 मछुआरे लापता; कोस्टगार्ड और मरीन पुलिस के हेलीकॉप्टर मछुआरों को ढूढने में जुटे
बीते 2 दिनों से गुजरात में समुद्री तूफान के चलते बेमौसम बारिश का कहर जारी है. इस बिच बड़ी खबर गिर सोमनाथ से आई है जहा समंदर में तेज हवाओ और ऊंची लहरों के चलते करीबन 10 बोट डूब गई. वही 12 मछुआरे लापता बताए जा रहे है. हादसा कल देर रात का बताया जा रहा है, तूफान की वजह से अरब समंदर में अचानक तेज हवाओ के साथ ऊँची लहरे उठनी शुरू हुई. समंदर में अचानक आए करंट के चलते बोट एक दूसरे से टकराके डूब गई. वही किनारे पे खड़ी करीबन 40 बोट को भी भारी नुकशान पहोचा है. डूबी हुई बोट में सवार करीबन 12 मछुआरे लापता बताए जा रहे है. कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस ने हेलीकॉप्टर की मदद से 4 मछुआरों को बचा लिया है. जबकि बाकी के मछुआरों की छानबीन जारी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक हेलीकॉप्टर और एक प्लेन लगातार 8 मछुआरों को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिर सोमनाथ के जिल्ला कलेक्टर से बात की है और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अपडेट ले रहे है.