ICMR की नई गाइडलाइन में कोरोना टेस्ट से जुडी क्या नई बात सामने आई ?

ओमीक्रॉन की वजह से देश और दुनिया में कोरोना के नए मामले लगातार मिल रहे है तब ICMR ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. जिसमे अगर आप में से कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क पे आता है किन संजोगो में आपको टेस्ट करवाने की ज़रूरत है इसके बारे में कहा गया है.
* कोविड पॉज़िटिव के कॉन्टैक्ट में आने वाले सिर्फ बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगो को ही जांच करवानी ज़रूरी
* यानि की जिनकी उम्र ज्यादा नहीं है उन्हें जांच की ज़रूरत नहीं है. जब तक उन्हें कोई लक्षण नहीं देखते तब तक जांच की ज़रूरत नहीं है.
* इंटर स्टेट यात्रा करने वालो को टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं है
* इसमे भी जिनको लक्षण लग रहे है वही लोग जांच करवाए
* Symptoms है और आपने घर पे जांच की है और वो नैगेटिव आई है फिर भी RT-PCR जरूर कराएं
* डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, डायालिसिस जैसी
* बुखार, गले में खराश, खांसी, बदनदर्द, सिरदर्द,थकान
* लोग बहार से आए है उनके लिए टेस्ट ज़रूरी है
* जो लोग बहार जाने वाले है उनके लिए टेस्ट ज़रूरी है
* गर्भवती महिलाओ को भी अस्पताल में भर्ती समय जांच ज़रूरी नहीं

Matrimonial

BRG News 


