प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में हुए हादसे की जगह पर पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया साथ ही में प्रधानमंत्री ने झूलते पुल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. आपको बता दें 30 अक्टूबर को यहां मोरबी ब्रिज गिरने की घटना हुई थी. हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 पर पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के दौरे के बाद मोरबी सिविल अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछने जाने वाले हैं जिसके बाद एसपी ऑफिस में एक हाई लेवल मीटिंग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली है. गौरतलब है कि मोरबी की दुर्घटना का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है अब आने वाले समय में देखना यही होगा कि इस दुर्घटना के पीछे जिम्मेदार दोषियों को किस तरह से सजा सुनाई जाती है.


Matrimonial

BRG News 


