Sports; आंतरराष्ट्रीय रोड टू एशियन गेम्स में भारतीय टीम के मेनेजर बने यश भालावाला
खेलकूद नगरी बड़ोदा के लिए गौरव की ये खबर है. दक्षिण कोरिया के सिओल में आज से यानि के 2 से 6 अगस्त के दौरान आंतरराष्ट्रीय रोड टू एशियन गेम्स में भारतीय टीम के मेनेजर के तौर पे यश भालावाला की नियुक्ति की गई है. एशियन गेम्स रैंकिंग के लिए टीम सिओल पहोची है. यश भालावाला अंतरास्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ गुजरात में कई सालो तक सेवा देनेवाले जयेश भालावाला के पुत्र है. यश भालावाला स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया में फ़िलहाल सेवा दे रहे है. भारतीय ईस्पोर्ट्स की इकोसिस्टम में भी यश भालावाला का बड़ा उमदा योगदान रहा है. गुजरात के ईस्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े यश भालावाला ने ईस्पोर्ट्स में युवा पीढ़ी को और ज्यादा जुड़ने और प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा है. तब भारतीय ईस्पोर्ट्स टीम सिओल में जानीमानी रोड टू एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है. और ये टीम आंतरराष्ट्रीय मंच पे अपनी अलग पहचान छोड़ेगी. भारतीय टीम में देश के अगल अलग राज्यों से कई खिलाडी इसका हिस्सा बने है.