भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास

94 सालों के बाद न्यूजीलैंड ने भारत में रच दिया इतिहास, भारत को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास

भारतीय जमीन पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज सबसे बुरा दिन था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने आज इतिहास रच दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रनों से मात दी है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के भारतीय जमीन पर के इतिहास में अभी तक कोई भी टीम भारत में टीम इंडिया को इतनी बुरी तरह हरा नहीं पाई थी। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की कप्तानी वाली टीम ने भारत की सर जमीन पर इतिहास रच दिया। तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 147 रनों की जरूरत थी जिसके सामने टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी ढेर हो गए। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रोहित और विराट भी इस तीसरे टेस्ट में अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सके। गेंद के जरिए रविंद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन बोलिंग परफॉर्मेंस इस टेस्ट में दी थी। लेकिन रविंद्र जडेजा की मेहनत भी न्यूजीलैंड के बॉलरों के सामने बेकार गई। भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य था साथी में अभी 3 दिन का समय भी बाकी था लेकिन टीम इंडिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। भारतीय टीम तीसरे दिन रविवार को दूसरे ही सेशन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक 3 नजर आए। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने आखिरी टेस्ट और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर दी।