Karate : पार्थराजसिंह जाडेजा का स्वर्णिम विजय: अब देहरादून में करेगा गुजरात का प्रतिनिधित्व
पार्थराजसिंह की इस जीत के साथ ही उनका चयन अब देहरादून, उत्तराखंड में होने वाली KIO नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के लिए हो गया है।
 
                                4 मई, 2025 — गुजरात राज्य सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन 28 और 29 अप्रैल को आनंद स्थित युगपुरुष विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस चैंपियनशिप का आयोजन कराटे-डो फेडरेशन गुजरात (KDF) द्वारा किया गया था।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे गुजरात से प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नौ वर्ष आयु वर्ग और 35 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग में ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी पार्थराजसिंह सिद्दराजसिंह जाडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पार्थराजसिंह की इस जीत के साथ ही उनका चयन अब देहरादून, उत्तराखंड में होने वाली KIO नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के लिए हो गया है। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे भारत से केवल राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक विजेताओं को ही भाग लेने का अवसर मिलता है।
गुजरात का प्रतिनिधित्व करने पर पार्थराजसिंह को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में गुजरात और भारत का गौरव बढ़ाया है। उनकी यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    