शुभमन गिल की जर्सी ने मचाया धमाल!
इंग्लैंड में हुए #RedForRuth चैरिटी ऑक्शन में शुभमन गिल की जर्सी 5.40 लाख रुपये में बिकी। बुमराह, जडेजा और केएल राहुल की जर्सी भी लाखों में नीलाम हुई। जानिए पूरी खबर।
 
                                शुभमन गिल की जर्सी ने मचाया धमाल: चैरिटी ऑक्शन में लगी 5.40 लाख की बोली, फैंस बोले – “ये तो गिल इफ़ेक्ट है!”
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरा मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोर रहा है। पांच मैचों की सीरीज में 754 रन, एक दोहरा शतक और चार शतक जमाने वाले गिल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड में हुए एक चैरिटी ऑक्शन में उनकी जर्सी के लिए 5.40 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगी।
फैंस में गिल की जर्सी पाने की होड़
10 जुलाई से 27 जुलाई तक चले इस खास #RedForRuth Special Timed Auction में गिल की जर्सी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आखिरकार, 5.40 लाख की बोली लगाकर एक खुशकिस्मत फैन ने यह कीमती यादगार अपने नाम कर ली।
गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह (4.94 लाख), रवींद्र जडेजा (4.94 लाख) और केएल राहुल (4.71 लाख) की जर्सी भी लाखों में बिकी। यहां तक कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की जर्सी भी 4.74 लाख में नीलाम हुई।
चैरिटी के लिए उठाया गया कदम
यह नीलामी रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के लिए आयोजित की गई थी। फाउंडेशन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों को सहायता प्रदान करता है और बच्चों को शोक-पूर्व समर्थन देता है। पूरी रकम इसी नेक काम में इस्तेमाल होगी।
RED FOR RUTH Day क्या है?
यह ऑक्शन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित "Red For Ruth Day" का हिस्सा था, जो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मनाया जाता है। इस दिन पूरा मैदान लाल रंग से रंग जाता है, खिलाड़ी और फैंस लाल कपड़े पहनते हैं, और सब मिलकर पूर्व इंग्लिश कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में कैंसर पीड़ित परिवारों के लिए धन जुटाते हैं।
शुभमन गिल की जर्सी की यह रिकॉर्ड बोली न सिर्फ उनके खेल के प्रति लोगों का प्यार दिखाती है, बल्कि एक नेक मकसद के लिए क्रिकेट की ताकत को भी साबित करती है।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
             
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    