PM Modi के आगमन की तैयारियों में दो दिग्गज नेता बड़ोदा में....
गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट का दौरा किया, पुलिस विभाग और एअरपोर्ट अथॉरिटी से भी तैयारियो की जानकारी ली.
आनेवाली 28 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi बड़ोदा के दौरे पे है. PM Modi के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ भी बड़ोदा के महेमान बनने वाले है. बड़ोदा हवाईअड्डे से टाटा एरबस एसेम्बली प्लांट तक दोनों दिग्गजों का रोड शो निश्चित किया गया है. जिसके बाद टाटा एयरबस एसेम्बली प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करने वाले है. जिसेक बाद दोनों देशो के डेलिगेट्स की एक विशेष बैठक और शाही भोज लक्ष्मी विलास पेलेस में आयोजित होगा.
28 अक्तूबर को विशेष रूप से बड़ोदा भारत और स्पेन के केंद्र में रहने वाला है तब इस पुरे आयोजन को लेकर गुजरात और केंद्र सरकार काम करती नज़र आ रही है. आज केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी बड़ोदा आ पहोचे थे. दोनों नेताओ की और से रोड शो के रूट का निरिक्षण किया गया. वही टाटा एसेम्बली प्लांट का भी दौरा किया गया. बड़ोदा शहर पुलिस विभाग, एअरपोर्ट अथॉरिटी समेत बड़ोदा के विधायको और शहर भाजपा प्रमुख की उपस्थिति में PM Modi की एक दिवसीय बड़ोदा यात्रा की तैयारियो पे चर्चा की गई. जिसके बाद पूरा काफिला देर शाम सर्किट हाउस पहोचा था. 28 अक्तूबर के पुरे कार्यक्रम के दौरान जरुरी सुरक्षा इंतजाम के साथ भीड़ इकट्ठा करने के मुद्दों पे सर्किट हाउस में चर्चा का दौर चल रहा है. बड़ोदा महानगर पालिका समेत बड़ोदा के सरकारी कचहरीओ में भी कर्मचारी अभी 28 अक्तूबर के कार्यक्रम को लेकर काम में जुटे नज़र आ रहे है.