हवाई जहाज के पंखों में क्यों भरते हैं ईंधन? शायद आप नहीं जानते होंगे वजह !
हवाई जहाज के पंखो में ही इसका इंधन क्यों भरा जाता है ? ये सवाल सबके मन में आया होगा तो आइए आपको बताते है इसकी सही वजह !!!
जीवन में कुछ ऐसे तथ्य होते है जिसे हम देखते तो है पर इसके पीछे की वजह नहीं सोचते है. तो एक ऐसी ही रोचक बात लेकर हम आज आपके सामने आए है. आप में से कई हवाई जहाज से सफर करते होंगे. तब आम तोर पे आपने देखा होगा की हवाई जहाज उड़ने से पहले उसके पंखो में एक पाइप से ईंधन भरा जाता है. देखने में तो सहज ही लग रहा होगा पर क्या आपने कभी सोचा है की आखिरकार जहाज के पंखो में ही क्यों ईंधन भरा जाता है!
एक्पर्ट की माने तो जहाज के संतुलन हेतु उसके पंखो को बनाया जाता है. तब ईंधन को जहाज के पंखो में भरने से जहाज को चारो और से संतुलन मिलता है. आपको बतादे की अगर ईंधन को जहाज की किसी और हिस्से में रखा जाए तो जहाज का आगे और पीछे का संतुलन बिगड़ सकता है. जैसे जैसे ईंधन की मात्रा कम होगी वैसे वैसे हवामे जहाज का संतुलन बिगड़ेगा, साथ ही में अगर जहाज के आगे और पीछे के हिस्से में ईंधन को रखा जाए तो सामान रखने की जगह भी काम हो जाएगी.
आपको बता दे ईंधन को पंखो में स्टोर करने से इसका भार पुरे जहाज में एक सामान बट जाता है. वही अगर जहाज में कोई परेशानी आई तो गुरुत्वाकर्षण के नियम के तहत इंजन को ईंधन प्राप्त होता रहे उस उदेश से भी जहाज के पंखो में ईंधन को भरा जाता है.