Rakhi Sawant Mother Died राखी सावंत की मां का निधन
राखी सावंत की माता जया के निधन की खबर सामने आई है। बड़े लंबे समय से राखी सावन की मां कैंसर से जूझ रही थी जिन का इलाज मुंबई की टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था अभी देर शाम राखी सावन की माता जया का मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर की वजह से निधन होने की खबर सामने आई है. जया बीते कई समय से दिमाग में कैंसर से जूझ रही थी. इलाज के दौरान कैंसर की वजह से मल्टी ऑर्गन फैलियर होने के कारण अभी देर शाम जया ने अंतिम सांस ली इसकी पुष्टि राखी सावंत की ओर से की गई है.
Matrimonial

BRG News 


