गुजरात विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी अब आम जनता तक यूट्यूब के जरिए पहुंचेगी
गुजरात सरकार अब डिजिटलाइजेशन की ओर आगे बढ़ रही है। जिसमें एक नया कदम उठाते हुए राज्य सरकार की ओर से गुजरात विधानसभा की सभी गतिविधियों को दिखाती एक यूट्यूब चैनल लांच की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी के हाथों से इस यूट्यूब चैनल का आज से आरंभ किया गया। इस यूट्यूब चैनल के जरिए आम जनता अपने विस्तार के विधायकों की ओर से विधानसभा में जो मुद्दे रखे जाते हैं उसकी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से जान पाएगी। गुजरात विधानसभा में होने वाली सभी गतिविधियों को इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा। गुजरात विधानसभा के नाम से ही यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया है राज्य सरकार की ओर से आम जनता तक राज्य सरकार और उनके विधायकों की और से रखे जाने वाले विभिन्न न प्रश्न और उसके सामने राज्य सरकार की ओर से उसके उत्तर और उनके विस्तार के विकास के कामों के बारे में अब जानकारी यूट्यूब चैनल के जरिए गुजरात के नागरिकों को मिल पाएगी.

Matrimonial

BRG News 


