Gujarat में corona के मामलो में लगातार बढ़ोतरी, जानिए आज गुजरात के जिलों में कोरोना का हाल
बीते कई दिनों से अचानक कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देश में दर्ज की जा रही है. तब गुजरात में भी कोरोना के मामले रोज बढ़ रहे है. आज गुजरात में कोरोना के 165 मामले सामने आए. जिसमे अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 92, बड़ोदा में 22, गांधीनगर में 10 कोरोना के मरीज मिले है. जबकी भावनगर में 6, जामनगर में 5, महेसाणा,वलसाड और नवसारी में 3 मामले दर्ज किए गए. अमरेली, आणंद, भरुच और कच्छ में 2 जबकि बनासकांठा में 1 कोरोना का केस दर्ज किया गया. आपको बतादे गुजरात राज्य में बीते 24 घंटो में 77 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 920 पे पहोची है. हलाकि अहमदाबाद में अब मास्क और सोशियल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु प्रशासन सतर्क हुआ है. लेकिन कोरोना के बढ़ाते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता को बढ़ाया है.
Matrimonial

BRG News 


