देश का पहला 9000 HP का रेल्वे इंजन बनेगा गुजरात में, जानिए कहाँ बनेगा ये इंजन और क्या होंगे फायदे!
फ़िलहाल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पे कुछ खास ध्यान दे रहे है. अभी मोदी गुजरात के तीन दिनों की यात्रा पे है. इस यात्रा में मोदी गुजरात में एक और रेल्वे इंजन फैक्टरी की शुरआत करने जा रहे है. और ये फैक्टरी भारतीय रेलवे की सातवीं फैक्टरी होगी, जो दाहोद में शुरू होगी, वही इस फैक्टरी की खासबात ये रहेगी की इसमें देश का पहला 9000 HP का शक्तिशाली इंजन बनाया जाएगा. इस पुरे प्रोजेक्ट में करीबन 20 हजार करोड़ का खर्च आएगा. दाहोद में इस फैक्टरी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे है. आपको बतादे अब तक 4500 से 6000 HP के इंजन ही देश में कार्यरत है. तब इस 9000 HP के इंजन से मालगाड़ी की रफ़्तार दो गुनी की जा सकेगी. यानि की इस इंजन के ज़रिए 4500 टन की मालगाड़ी 120 की.मि प्रति घंटे की रफ़्तार से भागेगी. साथ ही में दाहोद में भारतीय रेलवे की इंजन फैक्टरी से आस पास के विस्तारो में रोजगारी भी बढ़ेगी. इतना ही नहीं मालगाड़ी की रफ़्तार बढ़ने से समय का बचाव और व्यपार की बढ़ोतरी भी होगी यानि की देश की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा. कल PM Modi दाहोद में इस रेल्वे फैक्टरी का शिलान्यास करेंगे.