गुजरात में विदेशी महेमानो के आने का सिलसिला जारी,जानिए कल कोनसे देश के प्रधानमंत्री आएँगे गुजरात!
गुजरात में आनेवाले समय में विधानसभा के चुनाव आने वाले है, जिसे ले कर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार जोरोशोरों से तैयारियां कर रही है. पर अलग तरीके से, जिहां इनदिनों गुजरात में दुनिया के कई देश के नेताओ की आवाजाही जारी है. तब 21 अप्रैल को ब्रिटन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन भारत दौरे की शुरआत गुजरात से करनेवाले है. गुजरात के अहमदाबाद में बोरिस जोनसन एयरपोर्ट से गाँधी आश्रम तक रोड शो भी करनेवाले है. जिसके लिए अहमदाबाद प्रशासन की और से ज़रूरी इंतजामात कर दिए गए है. रोड शो के रुट पे गुजरात और भारतीय संस्कृति की झलक दिखते स्टेज बनाए गए है. रोड शो के बाद जोनसन गाँधी आश्रम का भी दौरा करेंगे. वही इसके बाद वो उद्योगपति गौतम अदानी से भी अदानी टॉउनशिप में मिलेंगे. आपको बता दे की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 22 अप्रैल को दिल्ली में ही मुलाकात करनेवाले है.
Matrimonial

BRG News 


