IPL 2022 का आज से होगा आगाज़ लेकिन नहीं होगा धमाकेदार उदघाटन समारोह
आज से यानि शनिवार से IPL 2022 का आगाज़ होने जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चिन्नई सुपर किंग्स और कोलकोता नाईट राइडर के बिच आज खेला जानेवाला है मुकाबला। दोनों टीमें इसबार नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरने वाली है. लेकिन बीते तीन सालो के मुताबिक इस साल भी IPL की शुरुआत किसी भी तरह की ओपनिंग कार्यक्रम के बिना की जानेवाली है. बॉलीवुड के बड़े स्टार की धमाकेदार परफॉर्मेंस से IPL का आगाज एक पहचान बन चुकी थी. लेकिन 2018 के बाद IPL की ऐसी धमाकेदार शुरुआत एक सपना बन गया है. और ऐसा ही इस साल भी होने जा रहा है यानि की इस साल भी IPL की शुरुआत में कोई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. आपको बता दे साल 2019 में पुलवामा अटेक में हमारे जवानो की शहादत के चलते ओपनिंग सेरेमनी रद की गई थी. जिसके बाद कोरोना महामारी के चलते IPL का ही आयोजन बड़ी मुश्किल से हुआ था. तब इस बार बोर्ड ने सार्वजनिक हित समेत ओपनिंग सेरेमनी में होनेवाले खर्च के सामने आय का विकल्प नहीं मिलने पर ये निर्णय लिया है. आपको बतादे एक अनुमान के अनुसार उद्घाटन समारोह में करीबन 30 करोड़ खर्च आ सकता है. जिसके सामने कोई मुनाफा नहीं होने की वजह से इस बार IPL 2022 में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं होगी

Matrimonial

BRG News 


