गुजरात में आम आदमी पार्टी ने जित के लिए किस चाणक्य को दी जिम्मेदारी;गुजरात के लिए आप की क्या होगी रणनीति

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने जित के लिए किस चाणक्य को दी जिम्मेदारी;गुजरात के लिए आप की क्या होगी रणनीति

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में भी आप सरकार बन चुकी है. अब आम आदमी पार्टी देश के अन्य राज्योंमे भी अपनी पहोच बनाने की कोशिश में है. आप ने अब 9 राज्यों के लिए एक टीम तैयार की है. अगर अब आनेवाले समय के सबसे बड़े चुनाव के बारे में बात करे तो गुजरात में विधानसभा चुनाव आनेवाले है. तब पंजाब में आप को जित दिलाने वाले डॉ.संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. वही चुनाव इंचार्ज की जिम्मेदारी गुलाब सिंह को दी गई है. आपको बतादे डॉ.संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी पंजाब से राज्यसभा भेज रही है. डॉ.संदीप पाठक IIT प्रोफ़ेसर है. उन्होंने 2011 में केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी किया है. बीते कई समय से आम आदमी पार्टी में वे पडदे के पीछे की भूमिका निभा रहे है.