Breaking;Gujarat के राजकोट में तांत्रिक विधि में पति पत्नी की आहुति में दी गई जान
गुजरात के राजकोट के पास विछिया तालुका की यह घटना है। बिछिया तालुका में अंधश्रद्धा के चलते एक पति पत्नी ने खुद की हवन कुंड में आहुति देने की जानकारी सामने आई है। बिछिया के हेमू भाई मकवाना और उनकी पत्नी हंसा मकवाना की ओर से कल रात को तांत्रिक विधि के दौरान खुद की आहुति देकर मौत होने की जानकारी मिल रही है। तांत्रिक विधि में कमल पूजा करने के बाद पति पत्नी ने अपना मस्तिष्क हवन कुंड में अर्पित कर दीया। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि हवन कुंड के पास दो सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं। पति-पत्नी की ओर से लाए गए ₹50 के स्टैंप पेपर भी बरामद किए गए हैं।